गार्डन गैलेरिया मॉल फिर विवादों में घिरा : विदेशी लड़कियों से डांस करवाने पर जुर्माना, नोएडा आबकारी विभाग सख्त

नोएडा | 2 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | गार्डन गैलेरिया मॉल में विदेशी लड़कियों से डांस करवाया



Noida News : नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में एक बार फिर से विदेशी लड़कियों से डांस करवाने का मामला सामने आया है। जिससे एक बार फिर यह मॉल विवादों में आ गया है। इस बार का विदेशी लड़कियों के द्वारा डांस करने पर आबकारी विभाग ने एक्शन लिया और बार के मालिक पर जुर्माना लगाया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि मॉल के बार ने भारतीय नियमों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। जिसके परिणामस्वरूप ये कड़ा कदम उठाया गया है। 

बार संचालकों को चेतावनी दी
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस तरह के डांस इवेंट्स न केवल नियमों का उल्लंघन हैं बल्कि समाज में अनुशासनहीनता और कानून के प्रति असंवेदनशीलता का संकेत देते हैं। विभाग ने बार संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में फिर से ऐसा आयोजन पाया गया तो और सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। जिसमें बार का लाइसेंस रद्द किया जाना भी शामिल हो सकता है।

पहले भी ऐसे मामले आए
आपको बता दें कि गार्डन गैलरिया मॉल इससे पहले भी ऐसे विवादों में घिर चुका है, जिससे मॉल की प्रतिष्ठा और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जनता में भी बार में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।

अन्य खबरें