Google Image | मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा
Gautam Buddh Nagar: मथुरा में ज्वर से हुई मौतों के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं। वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। खासतौर पर जनपद के ग्रामीण इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी मातहत विभागों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही नागरिकों से कहा गया है कि स्वास्थ्य खराब होने की हालत में खुद उपचार न करें। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं और चिकित्सक की सलाह से ही दवाओं का सेवन करें।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों के संक्रमण काल के चलते और निकटवर्ती जनपद मथुरा में ज्वर के कारण हुई मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक एडवाइजरी जारी की जा रही है। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि क्षेत्र की सभी एएनएम व आशायें नियमित भ्रमण कर ज्वर रोगियों के बारे में संबंधित सामुदायिक, प्राथमिक, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधीक्षक अथवा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करेंगी। क्षेत्र में आवश्यक नमूने एकत्र कर जांच हेतु भेजेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार के लिए आने वाले प्रत्येक ज्वर रोगी की मलेरिया जांच करवाई जायेगी। पॉजिटिव पाए जाने पर उसे शीघ्र उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा। सभी सरकारी चिकित्सालयों में जांच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। ज्वर से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल क्षेत्र में टीम भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा करेगी और आवश्यकतानुसार उपचारात्मक एवं निरोधात्मक कार्यवाही करेगी।
उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में वेक्टर जनित रोगों का संक्रमण काल चल रहा है। इसलिए घरों में या आसपास पानी एकत्र न होने दें। कूलर, पानी की टंकी आदि को सप्ताह में एक बार साफ कर सुखा कर फिर प्रयोग में लायें। स्वयं उपचार न करें। योग्य चिकित्सक की सलाह से ही दवाओं का सेवन करें। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक मौजूद हैं। किसी भी तरह की शिकायत होने पर उनसे जरूर परामर्श करें।