Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-121 के पास पृथला फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाईओवर होली के बाद शुरू हो सकता है। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद और वेस्ट यूपी की तरफ जाने वाले वाहनों को भी बड़ा फायदा होगा।
85% पूरा पूरा हुआ, केवल मुख्य स्ट्रक्चर जुड़ने का काम बाकी
नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक पृथला फ्लाईओवर का काम करीब 85% पूरा हो चुका है और केवल 15% ही बचा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि होली तक काम पूरा हो जाएगा और इस पर तेजी के साथ वहां दौड़ सकेंगे। पृथला फ्लाईओवर के लिए अहमदाबाद से स्टील आया था। जिसको लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस समय केवल एक तरफ की सड़क बनना बाकी है, बाकी काम लगभग पूरा हो चुका है। मार्च महीने के शुरुआती या दूसरे हफ्ते में काम पूरा हो सकता है। अब केवल मुख्य स्ट्रक्चर को पूरी सड़क से जोड़े जाने का काम चल रहा है।
मार्च में दौड़ेंगे फर्राटेदार वाहन
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट गाजियाबाद हापुड़ मेरठ और वेस्ट यूपी जाने वाले वाहनों को भी बड़ा फायदा मिलेगा इसके अलावा छिजारसी, बहलोलपुर और एफएनजी एक्सप्रेसवे से आवागमन करने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा। यह मार्ग सिंगल फ्री होगा और यहां पर वाहनों को रोकने की आवश्यकता नहीं होगी। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद लाखों वाहन इस ब्रिज से होकर गुजरेंगे। रोजाना लाखों लोगों को फायदा होगा। अभी इसके आसपास निर्माण कार्य के चलते डायवर्जन लागू किया गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन अब यह बड़ी समस्या मार्च महीने में खत्म हो जाएगी।
सबसे ज्यादा नोएडा के इन सेक्टरों को मिलेगा फायदा
सेक्टर-51
सेक्टर-52
सेक्टर-61
सेक्टर-70
सेक्टर-71
सेक्टर-72
सेक्टर-73
सेक्टर-74
सेक्टर-75
सेक्टर-76
सेक्टर-77
सेक्टर-78
सेक्टर-79
सेक्टर-121
सेक्टर-122
गौर सिटी
एक्सोटिका
पाम ओलंपिया