Pro Kabaddi League Season 11 : गुजरात जायंट्स ने तोड़ा लंबी हार का सिलसिला, बंगाल वॉरियर्स को दी करारी शिकस्त

नोएडा | 12 दिन पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी पड़े बंगाल वॉरियर्स पर भारी



Noida News : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बुधवार को शानदार वापसी का नजरिया देखा गया। जहां गुजरात जायंट्स ने अपनी लंबी हार का सिलसिला तोड़ते हुए बंगाल वॉरियर्स को पराजित कर दिया। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के रेडर गुमान सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 अंक अर्जित किए।

बैकफुट पर दिखी बंगाल वॉरियर्स
मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने अपना दबदबा कायम किया और चौथे मिनट में ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। गुमान सिंह की लगातार सफल रेड्स और टीम की मजबूत डिफेंस ने बंगाल को पहले हाफ में ही बैकफुट पर धकेल दिया। हाफटाइम तक गुजरात ने 24-13 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखी। टीम के डिफेंडर्स ने शानदार टैकल लगाते हुए बंगाल के रेडर्स को लगातार आउट किया। मैच के अंतिम क्षणों तक गुजरात ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया और 19 अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

बंगाल को आठ मैचों में मिली तीसरी हार
टीम के कॉर्नर डिफेंडर्स हिमांशु और जीतेंद्र ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-6 अंक टीम के खाते में जोड़े। गुजरात की यह नौ मैचों में दूसरी जीत है, जबकि बंगाल को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। बंगाल वारियर्स के लिए निराशाजनक पहलू यह रहा कि नितिन धनकर (11 अंक) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए योगदान नहीं दे सका। टीम के स्टार डिफेंडर फजल को भी मात्र एक अंक से संतोष करना पड़ा।

कोच को आगे भी इस प्रदर्शन की उम्मीद
इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने न केवल अपनी लगातार सात मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा, बल्कि अंक तालिका में भी अपनी स्थिति को मजबूत किया है। टीम के कोच ने खिलाड़ियों के समर्पण और टीम वर्क की सराहना करते हुए आने वाले मैचों में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद जताई है।

अन्य खबरें