Tricity Today | हिंदू संगठनों ने नोएडा पुलिस का किया घेराव
Noida News : नोएडा में मंगलवार को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब शहर के हिंदूवादी संगठनों ने सेक्टर-20 थाना का घेराव किया है। उनकी मांग है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अपनी मांगों को लेकर तमाम संगठनों ने जुलूस निकाला है। इसमें आरएसएस के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वही सेक्टर 20 थाना पुलिस कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वीडियो और दूसरे माध्यमों से पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक ग्रुप ने पाकिस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। नोएडा पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन आज सुबह जैसे ही इसकी भनक शहर के हिंदूवादी संगठनों को लगी, शहीद भगत सिंह सेना समेत आरएसएस के कई विंग विरोध जताने सेक्टर-20 कोतवाली पहुंचे। संगठनों ने पूरे शहर में जुलूस निकाला। भगत सिंह सेना ने सेक्टर 20 कोतवाली का घेराव किया है। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पर धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, वह थाने से नहीं हटेंगे। अन्य संगठनों ने भी ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में भीड़ जमा है और हाथों में झंडे लिए हुए हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में पाकिस्तान के झंडे भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच करने के आदेश दिए हैं।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ मुस्लिम लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों के हाथ में मुस्लिम झंडे और कुछ लोगों के हाथ में तिरंगा भी है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि वीडियो कहां का और कब का है। लोगों का कहना है कि यह सेक्टर-20 थानाक्षेत्र का है। इस बारे में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जहां का वीडियो बताया जा रहा है, पुलिस वहां पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को ईद-मिलादुल नबी थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से अपने त्यौहार को मनाया था। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। लोगों के हाथ में मुस्लिम संगठन के झंडे भी हैं। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों ने कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद की नारे लगाए हैं। वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।