नोएडा में रजिस्ट्री का मुद्दा : 25 सोसायटी के घर खरीदार करेंगे प्राधिकरण पर प्रदर्शन, बिल्डर के खिलाफ निकलेंगे कार रैली

नोएडा | 9 दिन पहले | Nitin Parashar

Google Photo | Symbolic



Noida News : शहर में घर खरीदारों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। सैकड़ो खरीदारों को पैसा देने के बावजूद घर की चाबी नहीं मिल पा रही है। इसके विरोध में बायर्स बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर है। पिछले दिनों सेक्टर 76 स्थित एक पार्क में अलग-अलग सोसायटियों के घर खरीदारों बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया कि सात दिसंबर को रजिस्ट्री की मांग को लेकर कार रैली निकालेंगे।

बायर्स का आरोप
बायर्स गिरीश कपूर ने बताया कि इससे पहले 27 नवंबर को नोएडा अथॉरिटी के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में करीब 25 सोसाइटी के घर खरीदार शामिल होंगे। बायर्स का आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी का लचर रवैया और उनकी खुद की बनाई हुई गलत नीतियों के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बिल्डर को मात्र 10% की राशि पर जमीन आवंटित करना, बिल्डर को मनमाने ढंग से मकानों को वनाने देना, सारे नियम कायदे ताक पर रख के मकानों का क्रय विक्रय करने की छूट देना अथॉरिटी की खुद की नाकामी है।

पैसे देने के बावजूद नहीं मिला फ्लैट : खरीदार 
प्रदर्शनकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नोएडा अथॉरिटी ने अमिताभ कांत कमिटी की सिफारिशों का अनदेखा करते हुए, बिल्डर द्वारा जमीन का शुल्क न जमा करने के कारण खरीदारों की रजिस्ट्री पर रोक लगाई है। जबकि खरीदार अपने हिस्से का सारा शुल्क बिल्डर को पहले ही जमा करा चुके हैं।

अन्य खबरें