नोएडा से बड़ी खबर : इग्नू का छात्र पांच दिन से लापता, परिजनों को अनहोनी का डर

नोएडा | 15 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)



Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहने वाला किशोर पिछले करीब पांच दिन से लापता है। किशोर सेक्टर-62 स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का 10वीं कक्षा का छात्र है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार रात मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत मोहम्मद रियाज ने बताया कि वह सेक्टर-22 स्थित डी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा साहिल सेक्टर-62 स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में 10वीं कक्षा का छात्र है। साहिल 31 अक्तूबर की सुबह करीब 11 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। शाम तक जब वह वापिस नहीं आया तो वह उसे ढूंढते हुए कोचिंग सेंटर पहुंचे। वहां से पता चला कि कोचिंग सेंटर दिवाली के चलते 5 नवम्बर तक बंद है। इसके बाद उन्होंने बेटे साहिल की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। परिजनों को अनहोनी का डर है। 

पुलिस ने शुरू की तलाश 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छात्र कोचिंग के बहाने से घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता है। छात्र के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें छात्र की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें