Delhi News : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (MP Swati Maliwal) का अपनी ही पार्टी के खिलाफ विरोध अभियान लगातार जारी है। सोमवार को उन्होंने एक नया विवाद खड़ा कर दिया, जब उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान के एक कथित वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वे महिला विरोधी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
स्वाति ने एक्स पर लिखा
स्वाति ने एक्स पर पोस्ट किया, "सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे!' इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा करें वो कम है। महिलाओं को वस्तु समझने वाली ऐसी घटिया सोच की समाज में कोई जगह नहीं है।" स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बाल्यान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में उत्तम नगर की सड़कों की दुर्दशा के लिए विधायक की नाकामी जिम्मेदार है।
स्वाति मालीवाल ने की बगावत
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है। दो नवंबर को उन्होंने द्वारका क्षेत्र से एकत्र किया गया दूषित जल मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर फेंका था। इससे पूर्व 30 सितंबर को उन्होंने जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था, जिसके दौरान उन्होंने केजरीवाल और महापौर शैली ओबेरॉय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।