Noida : नोएडा में यातायात पुलिस के सख्त कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाज रुक नहीं रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात को लेकर अभियान चलाया हुआ है। उसके बावजूद लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए खतरनाक स्टंट की वीडियो सामने आ रही हैं। एक बार फिर युवकों का खतरनाक स्टंट करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। इस बार वायरल वीडियो फेस 2 कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो डालकर ट्रैफिक पुलिस से कार्यवाही कि मांग की है।
15 सेकंड का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 15 सेकंड का है। इस वीडियो में चार युवक अपनी बाइक से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि इनका एक साथी बाइक पर बैठकर स्टंट के वीडियो को मोबाइल में कैद कर रहा है। वीडियो बनाते समय सड़क किनारे पुलिसकर्मी भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है। स्टंट बाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव ने लोगों से की अपील
गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव का इस मामले में कहना है कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। जहां पर भी स्टंट बाजी के मामले सामने आते हैं। वहां पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। अनिल कुमार यादव ने अपील करते हुए कहा है कि स्टंट बाजी से खुद की ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी जा सकती है। इसलिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।