Noida News : नोएडा में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बुधवार को बोर्ड बैठक में 5 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। जिन्हें मंजूरी दे दी गई है। रितु महेश्वरी चाहती हैं कि गुड़गांव और मुम्बई की तरह नोएडा बड़ा कॉरपोरेट हब बने। शहर में विदेशी निवेश आए। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।
1. विदेशी निवेश लाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए डाटा सेण्टर नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। डाटा सेंटर पार्क और औद्योगिक इकाइयों को निशुल्क तीन और एक क्रय योग्य फ्लोर एरिया रेशियों (एफएआर) की अनुमति दी जाएगी।
2. राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हेड ऑफिस और कॉरपोरेट ऑफिस में निवेश आकृषित करने की कोशिश शुरू हो गई है। कॉरपोरेट ऑफिस के लिए आने वाले समय में योजनाएं आएंगी, उनके लिए आईटी-आईटीईएस में एलाईड सर्विसेज, बैंक और रेस्टोरेंट्स को शामिल किया जाएगा।
3. बोर्ड बैठक में औद्योगिक, आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत और व्यावसायिक भूखंडों के अलवा अन्य योजनाओं में बदलाव किए गए थे। उनके ब्रोशर में नए नियमों को शामिल करने की मंजूरी दी गई है।