BIG BREAKING : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का जगदीप धनखड़ और योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, मौके पर जुटे देश कई दिग्गज 

नोएडा | 5 घंटा पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | जगदीप धनखड़ और योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के विकास की गाथा लिखी जा रही है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कर दिया है। मौके पर केंद्र और उत्तर प्रदेश के कई बड़े चहरे मौजूद हैं।

करीब 4 लाख लोग आएंगे
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 2,500 स्टॉल लगाए गए हैं। जिनमें गौतमबुद्ध नगर के स्टॉल की संख्या 175 हैं। इन सभी 2,500 स्लॉट में 900 स्टार्टअप कंपनियां हैं। जिनको योगी सरकार ने आगे बढ़ने का सुनहरा मौका दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ट्रेड शो में करीब 4 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं।

सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहेगा मेला
इसके अलावा सुबह 11:00 से लेकर 3:00 तक देश-विदेश के खरीदारों और विजिटर की एंट्री होगी। उसके बाद 3:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक आम लोगों के लिए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला खुला रहेगा। खास बात यह है कि इस मेले में जाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। उत्तर प्रदेश की सभी खासियत एक साथ ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देख सकते हैं।

अन्य खबरें