नोएडा में बेवफाई का बदला सजा-ए-मौत : 4 वर्षीय बेटे के सामने मां की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पढ़िए सनसनीखेज खुलासा

नोएडा | 18 दिन पहले | Mayank Tawer

Google Photo | Symbolic Photo



Noida News : सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गढ़ी गोल चक्कर के पास से आरोपी प्रदीप कुमार को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि हत्या अवैध संबंधों और आपसी विवाद के चलते की गई थी। छिजारसी गांव में रहने वाले अजय तिवारी की पत्नी शिल्पी तिवारी की लाश रविवार रात उनके किराए के कमरे में मिली थी। कमरे में 4 साल का मासूम बच्चा भी मौजूद था, जो लगातार रो रहा था। मकान मालिक व्लादिमीर शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कैसे दिया वारदात को अंजाम
अजय तिवारी मूलरूप से कन्नौज के गुरुसायगंज का निवासी है। वह वर्तमान में छिजारसी में किराए पर रहता था। वह रोजाना की तरह रविवार सुबह काम पर गया था। इसी दौरान शिल्पी के कमरे में प्रदीप कुमार आया। प्रदीप कुमार पिछले तीन सालों से शिल्पी के साथ अवैध संबंध में था। पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने स्वीकार किया कि उसका और शिल्पी का तीन साल पुराना संबंध था। प्रदीप ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर शिल्पी के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन शिल्पी ने उसे प्राथमिकता देने से इनकार कर दिया। यह बात प्रदीप को नागवार गुजरी।

प्रदीप ने शिल्पी के लिए कार तक बेच डाली
रविवार शाम दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। प्रदीप ने गुस्से में आकर शिल्पी का गला घोंटकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना शिल्पी के 4 साल के बेटे के सामने घटी, जो डर और सदमे में है। हत्या के दौरान कमरे में मौजूद 4 साल के मासूम ने अपनी मां की हत्या होते देखी। पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग के दौरान उसने घटना का जिक्र किया, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। माना जा रहा है कि अदालत में सुनवाई के दौरान यह गवाही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

तीन साल पुराने अवैध संबंध का खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि अजय और शिल्पी पहले गाजियाबाद के बहरामपुर में किराए पर रहते थे। जहां प्रदीप की शिल्पी से मुलाकात हुई थी। प्रदीप ने शिल्पी के लिए अपनी कार तक बेच दी थी और कई त्याग किए, लेकिन शिल्पी ने अपने पति और बच्चों को छोड़ने से इनकार कर दिया। इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से गायब मोबाइल फोन और अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरें