Noida News : महागुण मॉन्टेज के निवेशकों का लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धैर्य टूट गया।सेक्टर-107 स्थित महागुण के कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट (सीआरएम) कार्यालय के सामने निवेशकों ने सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। निवेशकों का कहना है कि 8 वर्षों से उनके घर के सपने अधूरे हैं, जबकि बिल्डर द्वारा बार-बार किए गए वादों में कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही है।
सिर्फ झूठ बोलता है महागुण बिल्डर
निवेशकों ने आरोप लगाया कि महागुण प्रबंधन केवल झूठे वादों पर टिका हुआ है और परियोजना की धीमी गति से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर महीने उन्हें काम तेजी से पूरा करने का वादा मिलता है, लेकिन वास्तविकता में केवल 25% कार्य ही होता है। इस गति से परियोजना के पूरे होने में लगभग 5 साल और लग सकते हैं, जो निवेशकों के लिए भारी निराशा का कारण है।
सब्वेंशन प्लान के निवेशकों की बढ़ती समस्या
कुछ निवेशकों ने शिकायत की कि उन्होंने सब्वेंशन प्लान के तहत फ्लैट बुक किया था, जिसमें महागुन ने पीईएमआई (प्रिंसिपल इक्वल मंथली इंस्टालमेंट्स) का भुगतान करने का वादा किया था। हालांकि, बिल्डर ने समय पर पीईएमआई का भुगतान नहीं किया, जिससे इन निवेशकों का सिबिल स्कोर खराब हो रहा है।
धरना जारी रखने का संकल्प
धरने में शामिल मनीष अग्रहारी, शिवानंद शिवम, मृदुल मिश्रा, राम शर्मा, संजय गुप्ता, विनय अस्थाना, राहुल जायसवाल, विशाख सारस्वत, शैलेश झा, सोमनाथ झा, ब्रजेश उपाध्याय और नवीन सिंह ने ऐलान किया कि जब तक निर्माण कार्य तेज नहीं किया जाता। तब तक वे हर वीकेंड पर धरना जारी रखेंगे। उनका कहना है कि यदि उनकी आवाज अनसुनी की जाती है तो वे अपने हक के लिए बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।