नोएडा प्राधिकरण ने की 4 फ्लैटों की नीलामी : एक घर 16% ज्यादा कीमत में बिका, अथॉरिटी के अकाउंट में आए 6 करोड़ 47 लाख रुपए

नोएडा | 1 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण | File Photo



Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने 4 फ्लैट के लिए मंगलवार को ई-निलामी की है। इनमें सबसे महंगा फ्लैट 2 करोड़ 8 लाख रुपए में बिका है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि चार फ्लैट की निलामी से प्राधिकरण को 6 करोड़ 47 लाख रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

नई साल पर लॉन्च हुई थी स्कीम
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 2 जनवरी 2023 को 338 फ्लैट की योजना लॉन्च की थी। ये एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और डुप्लेक्स सेक्टर-52, 62, 71, 99, 118, 135 में हैं। योजना में 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे, बाद में यह योजना 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई। उन्होंने बताया कि योजना में 24 एमआईजी, एचआईजी और डुप्लेक्स भवन का आवंटन ई-निलामी के जरिए किया जाना था, लेकिन तय समय तक 3 डुप्लेक्स और 1 एमआईजी के लिए ही आवेदन आया। ऐसे में आवासीय विभाग की तरफ से मंगलवार को फ्लैट्स की ई-नीलामी की गई। प्राधिकरण के चारों फ्लैट ई-नीलामी में बिक गए हैं।

चारों फ्लैट्स की कीमत कितनी लगी
सेक्टर-135 डूप्लेक्स में तीनों डुप्लेक्स का आरक्षित मूल्य 1 करोड़ 79 लाख 24 हजार 222 रुपये था। इनमें से पहला डुप्लेक्स 2 करोड़ 8 लाख 74 हजार 222 रुपये में बिका। ऐसे में यह डुप्लेक्स 16.45 प्रतिशत अधिक यानि 29 लाख 50 हजार रुपये अधिक कीमत पर बिका। दूसरा डुप्लेक्स 1 करोड़ 92 लाख 24 हजार 222 रुपए में बिका। ऐसे में यह डुप्लेक्स 13 लाख रुपए अधिक कीमत पर बिका। तीसरे डुप्लेक्स 1 करोड़ 79 लाख 74 हजार 222 रुपए में बिका। यह 50 हजार रुपए की कीमत में बिका। इसके अलावा सेक्टर-62 में एमआईजी के फ्लैट के लिए भी ई-निलामी हुई। इसका आरक्षित मूल्य 66 लाख 44 हजार 814 रुपए था। यह तय कीमत पर ही बिका, क्योंकि इसमें एक ही आवेदन कर्ता था। ओएसडी ने बताया कि अब सबसे ऊंची बोली लगाने वालों को आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा 12 और फ्लैट के लिए आवेदन आए हुए हैं। जिनका आवंटन अगले सप्ताह ड्रा के जरिए किया जाएगा। रेरा को आपत्तियों का जबाव भेज दिया गया है।

अन्य खबरें