नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तस्वीर खिंचवाने में मस्त ! जलभराव की तैयारी पर उठें सवाल, पूरा शहर जलभराव से त्रस्त, देखिए बिगड़े हालात

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | जलभराव



Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार को जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। इस बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है, लेकिन दूसरी तरफ नोएडा के तमाम इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। जगह-जगह पानी के जलभराव की वजह से लोगों का घर और दफ्तर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर पानी की निकासी ना होने की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई। सोशल मीडिया पर शहर के लोग वीडियो और फोटो डालकर प्राधिकरण की तैयारियों पर तंज कस रहे हैं।

शहर में हफ्तों से चली थी तैयारियां
नोएडा प्राधिकरण लगभग एक महीने से शहर की नालियों की सफाई करने में जुटा हुआ था। लगातार प्राधिकरण के तरफ से संदेश दिया जा रहा था कि इस बार बरसात से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है। आज जब मूसलाधार बारिश हुई तो सड़कों से लेकर गली और मोहल्लों तक जलभराव हो गया। शहर के निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा के निवासी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर प्राधिकरण पर तंज कस रहे हैं।

शहर में हफ्तों से चली थी तैयारियां
नोएडा प्राधिकरण लगभग एक महीने से शहर की नालियों की सफाई करने में जुटा हुआ था। लगातार प्राधिकरण के तरफ से संदेश दिया जा रहा था कि इस बार बरसात से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है। आज जब मूसलाधार बारिश हुई तो सड़कों से लेकर गली और मोहल्लों तक जलभराव हो गया। शहर के निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा के निवासी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर प्राधिकरण पर तंज कस रहे हैं।

सारे ट्रैफिक सिग्नल पूरी तरह ठप
बारिश के कारण सुबह से ही कई सेक्टरों में बिजली गुल है। ट्रैफिक सिग्नल पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं। जगह-जगह यातायात जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। कुछ सड़कों पर वाहन खराब होने की सूचना है। बारिश के कारण शहर से लेकर गांव की कच्ची सड़कों पर पानी भर गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा कई जगह सीवर का पानी ओवर-फ्लो होकर घरों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मतलब, आज रात फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

अन्य खबरें