Noida News : नोएडा समेत पूरे एनसीआर वालों के लिए काम की खबर है। नोएडा की एक ऐसी सड़क आज (रविवार) 30 अप्रैल की रात 11:00 बजे बंद होने जा रही है, जिस सड़क पर नोएडा ही नहीं बल्कि एनसीआर के काफी लोग सफर करते हैं। यह सड़क रविवार की रात 11:00 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक बंद रहेगी। इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यह गाइडलाइन नोएडा पुलिस और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी की गई है।
इन 3 रात के लिए बंद होगा नोएडा एलिवेटेड रोड
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एलिवेटेड रोड पर बिजली के पोल को बदलने का काम किया जाएगा। यह काम 30 अप्रैल 2023, 3 मई 2023 और 7 मई 2023 को होगा। यानी कि अलग-अलग तीन रात में नोएडा एलिवेटेड रोड बंद रहेगा। रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक एलिवेटेड रोड पर बिजली के पोल को बदलने का काम किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे एलिवेटेड रोड पर करीब 140 बिजली के पोल बदले जाएंगे।
कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर करें कॉल
नोएडा पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि लोगों को इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। पुलिस का कहना है कि अगर किसी को दिक्कतें होती है तो यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यातायात असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का इस्तेमाल कर सकते है-
सेक्टर-60 से सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले लोग सेक्टर-60 से एलिवेटेड मार्ग के नीचे बनी सड़क से होकर जा सकते है।
सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले लोग सेक्टर-31/25 चौक से एलिवेटिड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-18 से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर-27 से एलिवेटिड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर जा सकेगा।
एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलिवेटिड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।