नोएडा की युवती का हमीरपुर में हंगामा : प्रेमी के गांव पहुंचकर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा | 20 दिन पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी की तलाश में मंगलवार की रात हमीरपुर की राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित उसके गांव में पहुंच गई। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया। युवती का आरोप था कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाली युवती नोएडा की एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात हमीरपुर निवासी युवक से हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। युवती ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले जांच कर रही है। 

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
हंगामा करने वाली नोएडा की युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का वादा किया था, लेकिन तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने युवक से शादी का दबाव डाला तो वह उसे धोखा देकर अपने गांव भाग आया। इसके बाद युवती मंगलवार की रात युवक के गांव पहुंचकर जमकर हंगामा किया। रात के समय युवती के हंगामे के कारण मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। किसी तरह ग्रामीणों ने उसे समझाबुझाकर शांत किया। इस मामले में युवती ने युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण और धोखा देने का आरोप लगाते हुए राठ कोतवाली में तहरीर भी दी है। पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास कर रही है और मामले की जांच जारी है। 

जांच में जुटी पुलिस
राठ कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जबकि वह हमेशा शादी का वादा करता रहा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन यदि सुलह नहीं होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

अन्य खबरें