नोएडा के कुणाल यादव ने रचा इतिहास : तीन रजत पदक जीतकर 10वीं कोट्स रोलर स्केटिंग में दिखाया दम, अब नेशनल्स पर नजर

नोएडा | 3 दिन पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | कुणाल यादव पदक जीतने के बाद



Noida News : नोएडा के युवा स्केटिंग प्रतिभा कुणाल यादव ने 10वीं कोट्स रोलर स्केटिंग उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक अपने नाम किए। आओ जिओ रोलर स्केटिंग ग्राउंड सेक्टर-143 में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुणाल ने 7 नवंबर को 500 मीटर रेस और 9 नवंबर को वन लैप रोड रेस एवं 1000 मीटर रेस में रजत पदक जीते।

प्रशिक्षक और माता-पिता का खास योगदान
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कुणाल ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। आगामी नेशनल चैंपियनशिप 5 से 15 दिसंबर 2024 तक कर्नाटक के मैसूर में आयोजित की जाएगी। गिरेनो स्केटिंग क्लब नोएडा का प्रतिनिधित्व करते हुए कुणाल ने प्रतियोगिता में कुल 9 पॉइंट हासिल किए। शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर-71 के निवासी कुणाल के प्रशिक्षक देव कौशिक ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मां पुष्पा यादव और पिता जगदीश यादव (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शिव शक्ति अपार्टमेंट) का समर्थन उनकी सफलता का कारण है।

निवासियों में खुशी की लहर
कुणाल की इस उपलब्धि से शिव शक्ति अपार्टमेंट के निवासियों में खुशी की लहर है। समुदाय को विश्वास है कि कुणाल आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अन्य खबरें