पहल: नरेंद्र भूषण ने गौतमबुद्ध नगर के लोगों से की खास अपील, कोरोना से बचना है तो जरूर देखें वीडियो

नोएडा | 3 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | Narendra Bhushan IAS



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना महामारी संक्रमण लगातार बढ़ते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। इसे रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। लेकिन कोरोना की चेन तोड़ना सबसे जरूरी हो गया है। ऐसे में जनपद के कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण ने जनपद के लोगों से 60 घंटे तक सेल्फ कर्फ्यू में रहने की अपील की है। उन्होंने जिले के लोगों से सप्ताहांत में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। कोविड प्रभारी ने कहा है कि जनभागीदारी से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है।


कोरोना महामारी से हाल बेहाल है। प्रशासन के सामने भी चुनौती है कि किस तरह से इस महामारी से निपटा जाए। प्रशासन अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। सरकार ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। वहीं, अब जनपद के कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण ने जनपद के लोगों से एक अपील की है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को आगे आना होगा। सप्ताहांत में शनिवार-रविवार को 60 घंटे के सेल्फ कर्फ्यू को अपनाएं। इससे कोविड के फैलाव को कम किया जा सकता है। इसके लिए आमजन को पूरा सहयोग करना होगा।

अन्य खबरें