Noida Twin Towers : सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगी रिपोर्ट, प्राधिकरण में हुई हाईलेवल बैठक, जानिए क्यों

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Noida Twin Towers



Noida News : सेक्टर-93ए सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट परिसर में पड़े ट्विन टावर के मलबे को पूरी तरह साफ और रास्ते का निर्माण डेढ़ महीने के अंदर करना होगा। सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने बैठक कर साफ तौर पर बिल्डर को निर्देश दे दिए। इस मामले में लापरवाही बरतती गई तो प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट देगा। 

सीईओ रितु माहेश्वरी ने बुलाई बैठक
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एमरॉल्ड कोर्ट में अवैध रूप से बने ट्विन टावर 28 अगस्त 2022 को ध्वस्त किए गए थे। एडीफाइस एजेंसी ने ट्विन टावर ध्वस्त कराए थे। पांच महीने बाद भी मलबे का निस्तारण नहीं हो सका है। करीब एक महीने पहले यहां चल रहे तोड़फोड़ के काम को एमरॉल्ड कोर्ट की आरडब्ल्यूए ने बंद करा दिया था। इसकी वजह यह है कि यहां पर टावर के बेस के राफ्ट को तोड़ने का काम होना था। यह राफ्ट एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी की अन्य इमारतों से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसको तोड़ने का असर अन्य इमारतों पर भी हो सकता है। इसके अलावा लोगों ने आरोप लगाया था कि यहां काफी ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इस वजह से अभी तक काम बंद पड़ा है। ऐसे में इस मामले में सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों और बिल्डर प्रतिनिधि के साथ बैठक की है।

45 दिनों में उठेगा सारा मलबा
बैठक में साफ तौर पर बिल्डर प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि साइट से पूरी तरह डेढ़ महीने के अंदर मलबे का निस्तारण हर हाल में कर लिया जाए। इसके बाद कोई समय नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 50 मीटर लंबा और 9 मीटर चौड़े, चार मीटर गहरा एक पैसेज (मुख्य रास्ता) भी बनाना है। इसमें करीब 45 हजार मीट्रिक टन मलबे का प्रयोग किया जाएगा। 

बैठक में यह मुद्दा भी उठा
आरडब्ल्यूए ने मुद्दा उठाया था कि टावर के बेस के राफ्ट को तोड़ने से सोसाइटी की अन्य इमारतों की भी नुकसान हो सकता है। इस मामले में प्राधिकरण ने सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट (सीबीआरआई) से मौके का निरीक्षण कराया। प्राधिकरण के सीएपी का कहना है कि सीबीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार राफ्ट को तोड़ने से अन्य इमारतों को कोई नुकसान नहीं होगा। इस राफ्ट में कई हजार टन सरिया है।

एमरॉल्ड कोर्ट आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान सिंह का बयान
एमरॉल्ड कोर्ट आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया ने बताया कि अधिक प्रदूषण होने से बच्चों की पढ़ाई को काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा लोग माइग्रेन का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैन पैसेज नहीं बनने के कारण भी परेशानी हो रही है।

अन्य खबरें