गौतमबुद्ध नगर : अब हर पेट्रोल पंप पर होगी वाहनों की जांच, पाई गई यह लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई, पूरी जानकारी

नोएडा | 3 साल पहले | Shilpi Bhatnagar

Google Image | पॉल्यूशन फैलाने वाले ऐसे वाहन प्रतिबंधित करने का आदेश दिया



Noida News : नोएडा यातायात विभाग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को आपंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक जिला गौतम बुद्ध नगर में 7,75,000 से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं। जिसमें से 1,10,000 वाहन ऐसे हैं जो एनजीटी द्वारा निर्धारित समय सीमा (जोकि पेट्रोल द्वारा संचालित होने वाले वाहनों के लिए 15 वर्ष और डीजल के लिए 10 वर्ष है) को पार कर चुके हैं। 

इस महीने आरटीओ ने लगभग 34 पेट्रोल और 48 डीजल वाहनों को पकड़ा जिन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इस कार्रवाई के दौरान ऐसे वाहन जो अपना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट दिखाने में असमर्थ रहे उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मचारियों की तैनाती शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर कर दी है। उनसे आने वाली हर एक गाड़ी का प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट जांचन करने को कहा गया है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2015 में फैसला सुनाते हुए 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था। वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के इस फैसले को सही ठहराते हुए ऐसे वाहनों प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था। 

नोएडा पुलिस ने अपने जवानों की तैनाती नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर भी कर दी है l ताकि भारी वाहनों को दिल्ली में आने से रोका जा सके सके। आपको बता दें कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा 21 नवंबर तक दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है।  नोएडा परिवहन विभाग द्वारा लिया गया यह फैसला निश्चित ही 15 वर्ष से पुरानी गाड़ियों के मालिकों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला फैसला है।

अन्य खबरें