ग्रेटर नोएडा में क्लासमेट निकला इज्जत का दुश्मन : सोशल मीडिया पर छात्रा का वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida : इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पीड़िता मानसिक तनाव में है। पीड़िता का आरोप है कि यह उसके सहपाठी ने घटना को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला 
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। करीब डेढ़ साल पहले उसने अपना एक निजी वीडियो बनाकर अपने एक सहपाठी को भेजा था, जिससे उसकी दोस्ती थी। आरोप है कि इस सहपाठी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। इस घटना के बाद से छात्रा गहरे मानसिक तनाव में है। परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ इकोटेक तीन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।

छात्र के खिलाफ एफआईआर 
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटवाने की कार्रवाई भी की गई है।

अन्य खबरें