इंसान हुआ बेईमान अब कुत्ते का सहारा : Ola कंपनी ने डॉग को किया Hire, ट्विटर पर आईडी वायरल

नोएडा | 1 साल पहले | Jyoti Karki

Social Media (Twitter) | Ola कंपनी ने डॉग को किया Hire



Noida Desk : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने एक नया कर्मचारी नियुक्त किया है, जिसकी मुलाकात खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कराई है। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से उसकी आईडी कार्ड पोस्ट कर लिखा- 'नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है। यह ID कार्ड देखकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे।'
आईडी कार्ड ट्विटर पर वायरल 
दरअसल, कंपनी का यह नया कर्मचारी असल में एक कुत्ता है। जिसका नाम 'बिजली' है। भाविश के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, बिजली का कर्मचारी कोड भी मजेदार है। उसका एम्प्लॉई कोड '440V' रखा गया है। यह इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडर्ड वोल्टेज को दिखाता है। साथ ही उसका ब्लड ग्रुप 'PAW +ve' बताया गया है।  ID कार्ड पर उसका एड्रेस ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरू स्थित कार्यालय का पता है।

भाविश के दफ्तर में करें संपर्क
 इस हिसाब से माना जाए कि बिजली की पोस्टिंग कोरमंगला ब्रांच में हुई है। यह भी बताया गया है कि बिजली से संपर्क करने के लिए कर्मचारी भाविश के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें