Noida News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदर्शनियों, नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई गई। नोएडा प्राधिकरण की उद्यान विभाग और मेघदूतम रंगमंच ने मिलकर सेक्टर-50 स्थित सांस्कृतिक क्लब में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीईओ सतीश पाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन
प्रदर्शनी में हाई-राइज सोसायटियों में किचन गार्डन, कंपोस्ट और बर्तन बैंक को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए गए। साथ ही, 10 वर्ष तक के बच्चों और कैंसर, थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों द्वारा बनाई गई पर्यावरण विषयक चित्रकलाओं का भी प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आर्य समाज गुरुकुल के बच्चों ने संस्कृत श्लोकों का उच्चारण किया। कथक नृत्यकला का भी प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के अंत में एक रॉक बैंड ने भी अपना प्रस्तुति दी। जागरूकता अभियान
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन साधारण में जागरूकता फैलाना और नागरिकों को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों के बारे में शिक्षित करना रहा। विभिन्न कलात्मक अभिव्यक्तियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से इस संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक पहलों की सराहना की। इस मौके पर उप निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन, वरिष्ठ प्रबंधक राज कमल सिंह, उप निदेशक (उद्यान) राजेंद्र सिंह और उद्यान विभाग की पूरी टीम के अलावा मेघदूतम रंगमंच के प्रतिनिधि और स्वयंसेवक भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।