नोएडा : ईद मिलादउल नबी के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

नोएडा | 3 साल पहले | Ghanshyam Mishra

Tricity Today | ईद मिलादउल नबी के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे



Noida News : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया। जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे जमकर लगाए गए हैं। खास बात यह है कि इस जुलूस में जब यह नारेबाजी हुई, उस वक्त शहर की पुलिस भी मौके पर ही मौजूद थी। पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई। जुलूस में पाकिस्तान के पक्ष में हो रही नारेबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई है। नोएडा के एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में भीड़ जमा है और हाथों में झंडे लिए हुए हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में पाकिस्तान के झंडे भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच करने के आदेश दिए हैं।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ मुस्लिम लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों के हाथ में मुस्लिम झंडे और कुछ लोगों के हाथ में तिरंगा भी है। 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि वीडियो कहां का और कब का है। लोगों का कहना है कि यह सेक्टर-20 थानाक्षेत्र का है। इस बारे में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जहां का वीडियो बताया जा रहा है, पुलिस वहां पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि मंगलवार को ईद-मिलादुल नबी थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से अपने त्यौहार को मनाया था। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। लोगों के हाथ में मुस्लिम संगठन के झंडे भी हैं। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों ने कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद की नारे लगाए हैं। वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य खबरें