Noida News : नोएडा में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला नोएडा सैक्टर-126 का है, जहां तीन शातिर चोर घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर गायब हो जाते थे। इनके पास से 44 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किये गए। इन तीनों पर 40 मुकदमे भी दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
मामला सेक्टर-126 का बताया जा रहा है। जहां, तीन बदमाशों ने रात को एक साथ तीन घरों में चोरी की। तीनों की पहचान सिद्ध गोपाल, तपन मांझी, सपन मांझी के रूप में हुई है। दिन और रात के समय ये शहर के विभिन्न एरिया में घूमते थे। उन मकानों को चिह्नित करते थे जहां लोग गर्मी के समय या तो छत पर सोते थे या फिर दरवाजा खोलकर सोते थे। अक्सर पीजी और हॉस्टल या सराए इनके निशाने पर होते थे। ये चोरी का माल पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचते थे।
कैसे आए पुलिस की गिरफ्त में
चोरी की जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने टीम गठित की। इसके बाद चोरी की घटना वाले स्थान से लेकर कई अन्य स्थानों तक करीब 90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। चोरी के माल बेचने के लिए पुश्ता रोड से जा रहे थे। उस दौरान तीनों की पहचान हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।