Noida News : नोएडा में छठ पूजा का आयोजन बेहद भव्य और विस्तृत स्तर पर किया जा रहा है। यहां छठ पूजा के लिए नोएडा स्टेडियम में अस्थाई घाट तैयार किया जा रहा है। यह घाट 60 फीट चौड़ा, 120 फीट लंबा और लगभग 4 फीट गहरा होगा। आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और सैकड़ों वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे। साथ ही, व्रतधारियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
35 हजार से अधिक लोग करते हैं पूजा
प्रवासी महासंघ समिति इस वर्ष छठ पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास इंतजाम कर रही है। हर साल यहां करीब 35 हजार से अधिक लोग पूजा करते हैं। इस साल के आयोजन में विशेष आकर्षण हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जो श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी। इसके अलावा भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मशहूर गायिका ज्योति मिश्रा अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। जिससे पर्व का उल्लास और बढ़ जाएगा।
सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन से विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी । इसके अलावा सैंकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक भी सुरक्षा में मदद करेंगे। वहीं सुरक्षा के लिए दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। प्रवासी महासंघ नोएडा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार छठ महोत्सव को नए और भव्य स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु इस पर्व का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।