Noida News : सेक्टर-18 से 61 तक जाने वाली महत्वपूर्ण एलिवेटेड रोड के रिसरफेसिंग और मरम्मत कार्य में देरी से आमजन बुरी तरह परेशान है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कनफिडिरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेन्ट् वैलफेयर एसोसियेशन (कोनरवा) अध्यक्ष पीएस जैन ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. को पत्र लिखकर की मांग की है।
निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी
कोनरवा अध्यक्ष पीएस जैन ने पत्र में लिखा कि एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है, जिससे नीचे बने रोड पर जाम लग रहा है। सुबह और शाम के समय तो यह जाम इतना बढ़ जाता है कि 10 मिनट की दूरी तय करने में 30-40 मिनट लग जाते हैं। 7 अप्रैल 2024 को शुरू हुए इस निर्माण कार्य को 45 दिनों में यानी 21-22 मई तक पूरा होना है, लेकिन कार्य की गति से ऐसा लग रहा है कि निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं हो पाएगा।
जाम की समस्या
पीएस जैन ने बताया कि प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड के एक हिस्से को खोल दिया है, लेकिन उस पर भी अभी कार्य जारी है और ठेकेदार के मजदूर, मशीनें और निर्माण सामग्री वहीं पड़ी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही रोड के प्रारंभिक बिंदु पर अभी भी बैरिकेडिंग लगी है, जो खतरनाक है। कोनरवा की ओर से प्राधिकरण से मांग की गई है कि ठेकेदार को दिन-रात काम करने के निर्देश दिए जाएं ताकि जल्द से जल्द यह निर्माण कार्य पूरा हो सके और एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से खोल दिया जाए। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी, लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे और ईंधन की भी बचत होगी। साथ ही वायु प्रदूषण भी कम होगा।