नोएडा में ऑटो कैप्टन की नीरस जिंदगी में खुशियों के रंग : रैपिडो ने सुनहरे पर्दे पर दिखाई गदर-2, मूवी देख खिल उठे चेहरे

नोएडा | 1 साल पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | ऑटो कैप्टन



Noida News : शीघ्र और सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंचना हर किसी की चाहत होती है। दिल्ली एनसीआर के लोगों की भागमभाग जिंदगी को कुछ पल विराम और सुकून देने का जरिया बन गए ऑटो ड्राइवर की जिंदगी के बारे में किसी ने नहीं सोचा। लेकिन, अब रैपिडो ने इनकी नीरस जिंदगी में खुशियों के रंग भरने की अनूठी पहल की है। भारत के प्रमुख ऑटो एवं बाइक टैक्सी एग्रीगेटर प्लेटफार्म 'रैपिडो' ने अपने ऑटो चालकों के लिए सुनहरे पर्दे पर तहलका मचा रही फिल्म गदर-2 की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग का आयोजन किया। यह आयोजन रविवार को नोएडा के सिनेपोलिस सिनेमा में किया गया। रैपिडो ने अपने ऑटो कैप्टन की सेवाएं और समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित करने की पहल की है। 

क्या कहते हैं ऑटो कैप्टन 
ऑटो कैप्टन विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। वह कई सालों से रैपिडो के साथ बतौर ड्राइवर कम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की पहल से वह बहुत ज्यादा खुश हैं। उन्हें सनी देओल बहुत ज्यादा पसंद हैं। इससे पहले उन्होंने कभी सिनेमा हॉल में फिल्में नहीं देखी थी। गदर-2 देखकर वह बहुत भावुक दिखे। एक अन्य ऑटो ड्राइवर दिनेश ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। यहां पर वह रैपिडो के साथ काम कर रहे हैं। रैपिडो पहले भी ऐसे कार्यक्रम कराता रहा है। कुछ समय पहले कार्यक्रम में सभी को फोन, कूलर जैसी चीज दी गई थी। वह कंपनी की इन छोटी-छोटी व्यवस्थाओं से बहुत खुश होते हैं। आज उन्हें अपनी मनपसंद फिल्म का दूसरा पार्ट देखने को मिला है। अमीषा पटेल को देखने के लिए बहुत उत्सुक है। सभी ऑटो ड्राइवरों ने रैपिडो को ध्यानवाद दिया। 

सेवओं की रीढ़ हैं ऑटो कैप्टन 
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुटुपल्ली ने इस अनूठी पहल के बाबत कहा, 'हमारे ऑटो कैप्टन हमारी सेवाओं की रीढ़ हैं। हम उन्हें रिचार्ज करने के लिए हरसंभव अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं। 'गदर-2' के लिए दर्शकों के दिल में खास जगह है। हम चाहते हैं कि हमारे कैप्टन एक साथ मिलकर सिनेमा के इस अनुभव का आनंद उठाएं।'

कैप्टन के कल्याण के लिए 'ऑटो दोस्त' पहल 
गदर-2 के साथ दर्शकों के दिलों पर राज़ करने वाले अभिनेता सनी देओल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा पा चुके हैं। 60 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार परफॉर्मेन्स को जारी रखे हुए है। 'ऑटो दोस्त' पहल के तहत कंपनी अपने ऑटो कैप्टन्स के कल्याण को बढ़ावा देती है। इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए रैपिडो ने दिल्ली में चलने वाले ऑटोज़ में सीट बेल्ट्स और कर्टेन्स के इंस्टॉलेशन के साथ-साथ कई उल्लेखनीय अपग्रेड्स किए हैं।

अन्य खबरें