नोएडा सीईओ को लिखा पत्र : निवासी बोले- कूड़ा जलाने से बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही तकलीफ, बढ़ रहा प्रदूषण

नोएडा | 1 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : सेक्टर-119 स्थित गौर ग्रैंड्योर सोसाइटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण डॉ. लोकेश एम को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कचरा प्रबंधन की गंभीर समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले दो-तीन महीनों से साप्ताहिक बाजार का कूड़ा एक जगह एकत्र किया जा रहा है और फिर उसे जला दिया जाता है।

प्रदूषित हो रहा है वातावरण : निवासी 
सोसाइटी के निवासी भूषण शर्मा ने बताया गया है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़े को एकत्र करने और जलाने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि कूड़े को नियमित रूप से नहीं हटाया जा रहा है, जिससे स्थानीय वातावरण प्रदूषित हो रहा है। विशेष रूप से बुजुर्ग नागरिकों को इस धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

निवासियों की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है। समुदाय के लोगों ने इस हानिकारक प्रथा को रोकने और कचरे के उचित निपटान की व्यवस्था करने की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण से कचरा प्रबंधन की एक व्यवस्थित योजना लागू करने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।

अन्य खबरें