Noida News : नोएडा की सोसाइटी में समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस लिए निवासियों और बिल्डरों के बीच विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-137 में स्थित पैरामाउंट फ्लोराविल्ले सोसाइटी में देखने को मिला। यहां के सीनियर सिटीजन्स ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाते हुए मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन बिल्डर की तरफ से अधिक मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के विरोध में किया गया।
मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने हाल ही में मेंटेनेंस चार्ज दो रुपये से बढ़ाकर 2.40 रुपये कर दिया था। उसने वादा किया था कि इससे सुविधाओं में सुधार होगा और कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ेगी। लेकिन निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने अपने वादे पूरे नहीं किए। इतना ही नहीं, अब बिल्डर ने एक बार फिर मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाकर 2.64 रुपये कर दिया है।
एओए को लेकर चर्चा
निवासी आरस सलवान ने कहा कि बिल्डर से ऑडिटेड एकाउंट्स की मांग कर रहे हैं। निवासियों के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सोसाइटी में मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए निवासी अपनी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बनाने की योजना बना रहे हैं ताकि बिल्डर की मनमानी से मुक्ति मिल सके। इस विरोध में आरके भाटिया, राजेश यादव, एनएम शर्मा, सुभाष खट्टर, हय्यात मेहता समेत कई गणमान्य निवासी शामिल हुए।