Noida News : सेक्टर-34 में रविवार को एक पहल के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप आयोजित किया गया। आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित कैंप में 70 वर्ष से अधिक आयु के 80 से ज्यादा बुजुर्गों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए। वरिष्ठ नागरिकों ने आरडब्ल्यूए की पहल की सराहना की और पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया।
बुजुर्गों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि कैंप का आयोजन सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर में किया गया, जहां बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों में आयुष्मान कार्ड को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। कई बुजुर्गों ने अपने साथियों को भी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज
कैंप में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे भविष्य में भी ऐसे कैंप लगाते रहेंगे, जिससे सेक्टर के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा सकें।