नोएडा: शहर में चला सेनेटाइजेशन अभियान, पुलिस थानों और सार्वजनिक स्थलों को संक्रमण मुक्त किया गया

नोएडा | 4 साल पहले |

Tricity Today | शहर में चला सेनेटाइजेशन अभियान



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही तीनों प्राधिकरण शहर की सोसाइटी और सेक्टर में सेनेटाइजेशन का अभियान चला रहे हैं। ताकि सड़कों, गली-मोहल्लों और सेक्टर-सोसाइटी को संक्रमण मुक्त रखा जा सके। 

इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों-कोतवाली, अन्य सरकारी संस्थानों-इमारतों में सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सेक्टर-108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान उन जगहों को भी चिन्हित किया गया, जहां लोगों की भीड़ जुटती है। टीम ने नोएडा के ब्रह्मपुत्रा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, निठारी मार्केट, पुलिस चौकी सेक्टर-29, सेक्टर-46 मार्केट, सदरपुर मार्केट, अट्टा मार्केट, सेक्टर-12 मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन पर संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन किया गया।

साथ ही शहर के सेक्टर-63 स्थित ओरिएंटल बैंक, पुराना कोर्ट, गेझा मार्केट, सेक्टर-104 हाजीपुर मार्केट, सेक्टर-110 मार्केट, सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-135 मार्केट, सेक्टर-128 गोवर्धन मार्केट, ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर-127 मार्केट, सेक्टर 126 मार्केट, जगत फार्म मार्केट, सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन कराया गया। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।

अन्य खबरें