सोनिया हत्याकांड में नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप : अपनी बेटी का शव लेने के लिए भटक रहे परिजन, कहा- सफेद झूठ बोल रहे अफसर

नोएडा | 24 दिन पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | आरोपी पति, जेठ और मृतक महिला का फाइल फोटो



Noida News : सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति और जेठ ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद महिला के परिजन दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। घटना को 20 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। उसके बावजूद भी परिजनों ने अपनी बेटी के शव को नहीं देखा। पीड़ित परिवार ने नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में हमारी कोई मदद नहीं कर रही है। पुलिस अधिकारी कह रहे है कि कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह झूठ है। कोई मदद नहीं की जा रही और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है। 

10 साल पहले हुई थी शादी
ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय सोनिया शर्मा की शादी करीब 10 साल पहले सर्फाबाद गांव में रहने वाले पंकज शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पंकज लगातार सोनिया को परेशान करता था। हालांकि, दोनों के दो बच्चे हो गए। जिसमें से बड़े बेटे की उम्र 9 साल और छोटी बेटी की उम्र 6 साल है। 

कैसे उतारा सोनिया को मौत के घाट
सोनिया शर्मा के परिजनों का कहना है कि लंबे समय से पंकज उसको परेशान कर रहा था। आए दिन दोनों के बीच में विवाद होता रहता था। परिवार वालों ने दोनों को समझाया तो पंकज ने माफी मांग ली, लेकिन उसके बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शुक्रवार की शाम को जब सोनिया अपने घर में खाना बना रही थी, उसी दौरान पंकज और उसके बड़े भाई राहुल शर्मा ने मिलकर सोनिया शर्मा को चाकू से गोद डाला। चार बार चाकू से वार किया गया, जिसमें सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इस मामले में नोएडा की डीसीपी रामबदन सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा था कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर-113 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में विधिवत तरीके से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। घटना को काफी घंटे हो गए हैं, उसके बावजूद भी उनकी बेटी के शव को नहीं सौंपा गया है।

अभी तक बेटी का शव नहीं देख पाए परिवार वाले 
वहीं दूसरी तरफ सोनिया के परिवार में मातम छाया हुआ है। अपनी बेटी के शव को देखने के लिए परिवार रो रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की कार्यशैली बेहद ढीली और सवालों भारी है। यह बताया जा रहा है कि पंकज मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन सोनिया के परिवार वालों ने इस बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि पंकज बिल्कुल सही था। कुछ समय पहले उसको दिक्कत हुई थी। जिसकी वजह से वह ठीक से चल नहीं पाता है, लेकिन वह मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ है।

अन्य खबरें