गौतमबुद्ध नगर : ईद पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस की खास तैयारी, ड्रोन कैमरे से हो रही शहर की निगरानी

नोएडा | 3 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | ड्रोन कैमरे से हो रही शहर की निगरानी



Noida : ईद के त्यौहार पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस तैनात है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का आदेश है कि जिले में कहीं पर भी ईद के त्यौहार पर कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो। इसको लेकर जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मी ध्यान रखें। 

ईद के त्यौहार पर कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-20 में फ्लैग मार्च निकाला है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात हैं। सभी मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से पुलिस नजर रखे हुई है।

धारा-144 और लॉकडाउन लागू
आपको बता दें कि जिले में 17 मई 2021 तक के लिए लॉकडाउन लागू है। इसके अलावा जिले में धारा-144 भी लागू है। पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि जो लोग ईद के त्यौहार पर नियमों का उल्लघंन करेंगे। उन लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा। पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 

शहरवासियों से अपील
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को त्यौहार मनाने से कोई भी रोक नहीं है। लेकिन बिना किसी वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलने। त्यौहारों को अपने घरों में ही रहकर मनाए, क्योकि यह समय बाहर निकलने का नहीं है। ऐसे में आवश्यकता है कि लोग अपने घरों में ही रहकर खुद और दूसरों को सुरक्षित रखें।

अन्य खबरें