Noida News : कंपनी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC)ने सुपरटेक लिमिटेड के 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के 50 हजार फ्लैटों का निर्माण 3 साल में पूरा करने का ऑफर दिया है। इन सभी फ्लैट का कंस्ट्रक्शन 3 फेज में पूरा किया जाएगा। एनबीसीसी द्वारा सभी परियोजनाओं को पूरा करने की लागत करीब 9,500 करोड़ रुपये आंकी है। इस धनराशि की व्यवस्था सुपरटेक के विभिन्न अपार्टमेंट में 10,000 अनसॉल्ड इन्वेंट्री को बेचकर की जाएगी।
यह है एनबीसीसी की योजना
NBCC का कहना है कि विभिन्न परियोजनाओं के पूरा होने की संभावित समय अवधि ‘डे जीरो’ से 12 से 36 महीने तक होगी। इसमें कुछ परियोजनाएं एक वर्ष में पूरी हो जाएगी, तो कुछ को पूरा करने में तीन वर्ष का समय लगेगा। डे जीरो में भूमि की मंजूरी हासिल करने से लेकर फंड की उपलब्धता तक सबकुछ शामिल है। एनबीसीसी ने सभी परियोजनाओं में पूरा करने के लिए स्थानीय प्राधिकरण, प्रशासनिक अधिकारी और सुपरटेक के साथ-साथ होम बायर्स से भी सहयोग मांगा है। एनबीसीसी द्वारा सभी परियोजनाओं को पूरा करने की लागत लगभग 9,500 करोड़ रुपये आंकी है। जबकि सभी प्रकार की इन्वेंट्री को बेचने और अन्य संसाधनों से करीब 16 हजार करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इनमें से 14 हजार करोड़ रुपये सुपरटेक की विभिन्न परियोजना के विभिन्न अपार्टमेंट की 10,000 अनसॉल्ड इन्वेंट्री को बेचकर मिल सकते हैं।
एनबीसीसी से मांगी है एनसीएलटी से अनुमति
दिवालिया हो चुकी सुपरटेक लिमिटेड के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण रुका हुआ है। इन अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एनबीसीसी ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) से परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में प्रवेश करने की अनुमति मांगी है। NBCC आम्रपाली के फंसे हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है। यह बताई है एनबीसीसी ने कार्ययोजना
एनबीसीसी ने तीन चरण में सुपरटेक के अटके हुए सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने की कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत पहले फेज में 26 हजार फ्लैट्स तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किय गया है। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 7 प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं फेज 2 में नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में 19,559 फ्लैट का निर्माण पूरा किया जाएगा। तीसरे चरण में गुरुग्राम, रुद्रपुर, देहरादून और बेंगलुरु में 4773 फ्लैट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इन प्रोजेक्ट को किया जाएगा पूरा
पहले चरण में नोएडा की रोमानो, केपटाउन, इकोसिटी और ग्रेटर नोएडा की इकोविलेज-दो, सीजार, इकोविलेज-तीन और स्पोर्ट्स विलेज शामिल हैं। दूसरे चरण में नोएडा की नार्थआई, ग्रेटर नोएडा की अपकंट्री, इकोविलेज-एक, मेरठ की मेरठ स्पोर्ट्स सिटी और ग्रीन विलेज मेरठ परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। तीसरे फेज में गुरुग्राम की हलटाउन, अराविले, उत्तराखंड की रिवरक्रस्ट, दून स्क्वायर और बैंगलोर की मिकासा परियोजनाओं को शामिल किया गया है।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा की परियोजनाओं में बनने हैं इतने फ्लैट
नोएडा के रोमानो में 2130, कैपटाउन में 4932 और इको सिटी में 2151 फ्लैट बनेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा में इको विलेज-2 में 7135, केजर सुइट में 2102, इको विलेज-3 में 3917 और स्पोर्ट्स विलेज में 365 फ्लैट का निर्माण पूरा किया जाएगा।