Noida News : चैलेंजर्स ग्रुप के बच्चों का अरमान हुआ पूरा, डीसीपी ने थपथपाई पीठ

नोएडा | 12 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन



Noida News : चैलेंजेर्स ग्रुप द्वारा सेक्टर-12 स्थित ऑडिटोरियम में 'चिल्ड्रन-अ रे ऑफ़ लाइट' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एडीसीपी शक्ति अवस्थी, वरिष्ठ अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता एवं जीडीएक्स ग्रुप के अध्यक्ष महेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सफलता कार्ड का विमोचन
उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्हें भविष्य में और अधिक मन, लगन, ईमानदारी के साथ मेहनत करने को प्रेरित किया। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने अतिथियों संग बच्चों के सफलता कार्ड का विमोचन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सुंदर नृत्य, गायन प्रस्तुतियों से सभागार में बैठे लोगों का मन मोह लिया।

कई उपलब्धियां हासिल : संयोजिका
कार्यक्रम संयोजिका रोशनी कुमारी ने बताया कि चैलेंजर्स की पाठशाला में पढ़ने वाले झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने बीते वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना हो या फिर संसद और राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करना हो।

पाठशाला का नाम रोशन
आईपीएस शक्ति अवस्थी ने कहा कि यही वो चिराग है जो आने वाले समय में आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर चैलेंजेर्स की पाठशाला सहित देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मंच संचालिका मेघानशी, गीतिका आर्या, विक्रम सेठी, शुभम गुप्ता, पीयूष शर्मा, वैष्णवी सिंह, मनीष, नीतू सिंह, अंकुश, चांदी, लक्ष्मी सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।

अन्य खबरें