नोएडा में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन : पंकज सिंह बोले- अगली बार फोटोग्राफी कर मैं भी बनूंगा प्रतिभागी

नोएडा | 1 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | पंकज सिंह ने सर्टिफिकेट वितरित किए।



Noida News : नोएडा मीडिया क्लब द्वारा  फोटो आर्ट लाइफ गैलरी सेक्टर 44 मे  प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। समापन समाहरोह के मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पहले वहां प्रदर्शित सभी फोटो का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होने प्रदर्शनी के समापन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। साथ ही विधायक पंकज  सिंह ने कहा कि अब मैं भी फोटोग्राफी करने की कोशिश करूंगा ताकी अगले वर्ष नोएडा मीडिया क्लब की फोटो प्रदर्शनी का प्रतिभागी बनू । इस दौरान कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा के फोटो जर्नालिस्टों द्वारा लगाए गए हर चित्र अपने आप में खास है। उन्होंने सभी फोटो जर्नालिस्टों के जज्बे को सराहते हुए उनके द्वारा लगाए गए सभी फोटो की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में लगे कुछ फोटो ग्राफ तो एैसे हैं जिन्हे लगातार देखते रहने का मन करता है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे शहर को फोटो के माध्यम से समझने का अवसर मिलता है। उन्हाने फोटो प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। किसान नेता सुरेंद्र प्रधान, सुधीर चौहान व अशोक चौहान ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उपहार भी भेंट किए।
इस दौरान समापन के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, महासचिव विनोद राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, उपाध्यक्ष रिंकू यादव, उपाध्यक्ष इकबाल चौधरी, हरवीर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार एके  लाल,दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ चीफ रिपोर्टर मनोज त्यागी, द प्रिंट के फोटो संपादक प्रवीण जैन, इंडियन एक्सप्रेस की फोटो संपादक रेणुका पुरी, वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रवीण खन्ना, एएफपी के वरिष्ठ फोटोग्राफर मनी शर्मा, वरिष्ठ फोटोग्राफर फैजान हुसैन,एनवाईटी की फोटोग्राफर सौम्या खंडेलवाल, फ्रीलांस फोटोग्राफर अरुण सिंह, फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डा. डीके गुप्ता, डा. रश्मि गुप्ता, आईआईपी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन राजेश गोयल, आईआईपी इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष सहरावत,   वरिष्ठ फोटोग्राफर नरेश शर्मा, वरिष्ठ फोटोग्राफर विजय पांडेय, पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल, सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल,  सेवानिवृत आईएएस एएन सिंह, आलोक सिंह, महर्षि अरुणा नंद, प्रियांक श्रीवास्तव अतुल ठाकुर अमित त्यागी,भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौहान व आईआईपी इंस्टीट्यूट के छात्र भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें