Noida News : थाना फेस-2 पुलिस ने तीन भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। इस भूमाफिया गैंग का सरगना पप्पू यादव है, जो समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रमुख नेता का भाई है। पुलिस ने इन तीनों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में जमीन के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इन लोगों के खिलाफ हुआ एक्शन
थाना फेस-2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पप्पू यादव पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सर्फाबाद, अशोक भाटिया पुत्र विनोद कुमार और विजय शर्मा पुत्र उधम शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग एक संगठित गैंग बनाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से NCR के निवासियों को जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इन सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अखिलेश यादव से अच्छे संबंध
गैंग का लीडर पप्पू यादव सपा नेता का भाई है। यह भी बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पूर्व में उसके घर पर आ चुके हैं। इस मामले के उजागर होने के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो सकती है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत इन तीनों आरोपियों को निरुद्ध कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों और संपत्ति घोटालों की भी पड़ताल कर रही है।