नोएडा : निठारी में लगा निशुल्क आई चेकअप कैंप, ग्रामीणों का फ्री में होगा मोतियाबिंद का इलाज

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | आई चेकअप कैंप



Noida : तिरुपति आई सेंटर और युवा क्रांति सेना के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ग्राम निठारी स्थित बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें डॉ.कविता शुक्ला के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

तिरुपति आई सेंटर करेगा निशुल्क ऑपरेशन
इस अवसर पर तिरुपति आई सेंटर की चेयरमैन डॉ.मोहिता शर्मा ने बताया की कैंप में पहुंचे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों के मोतियाबीन का ऑपरेशन निशुल्क करेंगे। कोरोना की वजह से स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई थी। जिससे बच्चों की आंखों पर काफी असर पड़ा है। इसलिए अभिभावकों को समय-समय पर बच्चों की आंखों की जांच करवानी चाहिए।

कमजोर वर्ग को होगा फायदा
बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेश कुमार और सेना के संस्थापक अविनाश सिंह ने बताया की तिरुपति आई सेंटर की यह पहल सराहनीय है। इससे छोटे स्कूल के बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, सुधीर राय, मयंक सिंह, आरती सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें