Noida News : नोएडा पुलिस (Noida Police) की फेस-2 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फेस-2 थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, सेक्टर-82 कट भंगेल पर रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान और बरामदगी
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के निवासी हनीफ (32) और शकील (25) के रूप में हुई है। इनके पास से :
- 26 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड
- दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर)
- चार कारतूस (दो खोखा, दो जिंदा)
- एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आपराधिक इतिहास और कार्यप्रणाली
पकड़े गए बदमाशों में से हनीफ के खिलाफ बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और गुरुग्राम में कई मामले दर्ज हैं। ये अपराधी एनसीआर क्षेत्र में लोगों की मदद के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अत्यंत सक्रिय था और एनसीआर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामले की गहन जांच जारी है।