लापरवाही पर सख्त हुए नोएडा डीएम : घरेलू गैस के दुरुपयोग में शामिल दो लोगों पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज

नोएडा | 5 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : डीएम मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के नेतृत्व में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर जिले के खाद्य और रसद विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत, प्राप्त शिकायत के आधार पर आपूर्ति एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने घरेलू गैस के दुरुपयोग में शामिल दो लोगों, संजय भाटी निवासी ग्राम नियाना अमीनाबाद और रहीस निवासी तुगलपुर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत थाना नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घरेलू गैस के दुरुपयोग पर अंकुश 
निरीक्षण के दौरान, टीम ने मौके से 6 खाली घरेलू गैस सिलेंडर और एक स्विफ्ट डिजायर कार (DL12C3838) बरामद की। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी जिले में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कालाबाजारी और दुरुपयोग पर लगेगी रोका 
यह कदम सरकार द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि इसका उपयोग केवल घरेलू उद्देश्यों के लिए किया जा सके और कालाबाजारी और दुरुपयोग रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से घरेलू गैस की उपलब्धता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

अन्य खबरें