नोएडा सीईओ की पहल : बजाज मोटर्स समेत पांच बड़ी कंपनियों ने दिया रोजगार, क्षेत्रीय युवाओं को मिली नौकरी

नोएडा | 1 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | सीईओ डॉ. लोकेश एम.



Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। किसान संगठनों की मांग पर प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देशन में आयोजित रोजगार मेले में 11 स्थानीय युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ है। इस सफल आयोजन के बाद प्राधिकरण भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन करने की योजना बना रहा है।

नामी कंपनियों ने लिया भाग 
आर वी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट में आयोजित इस रोजगार मेले में बजाज मोटर्स, ब्लू स्मार्ट, प्रोपोशॉप लिमिटेड, सुपरजित इंजीनियरिंग और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी नामी कंपनियों ने भाग लिया। चयनित युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, कौशल और अनुभव के आधार पर मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।  अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी मदद मिलेगी।
प्राधिकरण का मकसद 
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीईओ लोकेश एम की पहल पर यह रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। आने वाले समय में और भी बड़ी कंपनियों को इस तरह के रोजगार मेलों से जोड़ा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

अन्य खबरें