खेलकूद : नोएडा में व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट, दिल्ली ने यूपी को हराया

नोएडा | 2 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट



Noida News : नोएडा इंडोर स्टेडियम में एक रोमांचक व्हीलचेयर बास्केटबॉल मुकाबला देखने को मिला। व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (WBFI) द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन नेशनल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश को 28-16 के अंतर से हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक्का किया। इसमें अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अलीशा और रेखा ने रेफरी की भूमिका निभाई।

प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद फहीम ने सर्वाधिक अंक बनाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। फहीम ने अपनी चपलता और सटीक शॉट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें डब्लूबीएफआई के अध्यक्ष वरुण अहलावत, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, होप्स ऑन व्हील के कविश अग्रवाल और स्पोर्ट्स वर्क 360 के सलाहकार पवन जुनेजा ने आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर फेडरेशन के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार योगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्व चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन
डब्लूबीएफआई के अध्यक्ष वरुण अहलावत ने कहा कि व्हीलचेयर बास्केटबॉल अब दिव्यांग युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह एक ऐतिहासिक बदलाव की ओर इशारा करता है, जो निश्चित रूप से खेल के इतिहास में दर्ज किया जाएगा। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए पैरालंपिक खेलों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे पैरा एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया, उसी तरह हमारे व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी भी विश्व चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करेंगे।

अन्य खबरें