नोएडा गार्डन गैलरिया हत्याकांड में बड़ा सवाल : मारपीट से पहले ही बृजेश राय ने चुका दिया था 7400 रुपए का बिल, फिर क्यों हुई हत्या ?

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | मृतक बृजेश राय



Noida News : नोएडा गार्डन गैलरिया हत्याकांड में पुलिस काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पता चला है कि बृजेश राय ने मारपीट और विवाद से पहले ही अपने खाने का 7400 रुपए का बिल जमा कर दिया था। बिल जमा करने के बाद ही "लॉस्ट लेमन बार" के बाउंसर और कर्मचारियों ने बृजेश राय के साथ मारपीट की थी। जांच में यह भी सामने आया है कि बाउंसर और कर्मचारियों ने सिर्फ बृजेश राय को ही सबसे अधिक निशाना बनाया था। यह एक बड़ा सवाल है कि जब बृजेश राय ने सारा बिल भुगतान कर दिया था तो उसके साथ मारपीट क्यों की गई थी।

बिल का भुगतान करने के बाद हुई मारपीट
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने लॉस्ट लेमन बार के प्रबंधक और कर्मचारी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बार के प्रबंधक ने बताया कि बृजेश राय ने विवाद से पहले ही 7400 रुपए का बिल जमा कर दिया था। उसके बाद ही मारपीट हुई है। सूत्रों की माने तो बार में प्रबंधक ने किसी बात को लेकर बृजेश राय और उसके साथियों की सर्विस बंद करवा दी थी। जिसकी वजह से विवाद हो गया। सर्विस बंद करवाने के बाद बृजेश राय को खुद काउंटर पर गए और 7400 रुपए का भुगतान किया। बिल का भुगतान करने के बाद ही बार के बाउंसर और कर्मचारियों ने बृजेश राय और उसके साथियों के साथ मारपीट की। 

गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्त
बताया जा रहा है कि बार के स्टाफ और बाउंसरों ने बृजेश राय को घेरकर पीटा था। जिसमें उनको काफी गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि मारपीट के बाद बृजेश राय को थाने लेकर गए थे। वहां पर जब उसकी ज्यादा हालत खराब हो गई तो उसके साथ ही उसको हॉस्पिटल लेकर गए। हॉस्पिटल में बृजेश राय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच से साफ पता चलता है कि इनका विवाद बिल भुगतान को लेकर नहीं हुआ। मुद्दा कुछ और ही था। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर किन वजह से बृजेश राय मौत का शिकार बन गए।

क्या है पूरा मामला
नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले बृजेश राय सोमवार (25 अप्रैल 2022) की रात अपने 6 सहकर्मियों के साथ गार्डन गैलरिया मॉल के 'लॉस्ट लेमन' रेस्टोरेंट बार में पार्टी करने गए थे। वहां पर किसी बार को लेकर इन लोगों का रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया। जिसमें बार के बाउंसरों ने सारे लोगों को बुरी तरह पीटा। बृजेश राय की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी गई कि उनकी मौत हो गई। इसके बाद बार का स्टाफ फरार हो गया। बृजेश के दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृजेश राय करीब 4 महीने अपने परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे। वह शहर की अम्रपाली प्रिंसली एस्टेट हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे थे। उनकी पत्नी डीपीएस नोएडा में टीचर हैं।

अभी तक 7 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लॉस्ट लेमन बार एंड रेस्टोरेंट के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी ने लॉस्ट लेमन के मालिक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 9 लोगों को इस घटना में आरोपी बनाया है। जिसमें से 2 फरार है। इनकी तलाश की जा रही हैं।

अन्य खबरें