नोएडा में नजर आएगी युलु बाइक : ईवी मोबिलिटी सेवाओं का विस्तार किया, उत्तर प्रदेश में पकड़ बनाने की तैयारी 

नोएडा | 3 महीना पहले | Lokesh Chauhan

Google Image | Symbolic Image



Noida News : इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी कंपनी युलु ने हाइपरलोकल डिलीवरी पर फोकस करते हुए नोएडा में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इस कदम के साथ युलु दिल्ली एनसीआर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी प्रवेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश की ईवी नीति के साथ गठजोड़ करने के साथ फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिये लखनऊ, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों में सेवाओं का विस्तार करने की योजना है। 

कई मेट्रो सिटी में है युलु का नेटवर्क 
नोएडा में कदम रखने के बाद युलु की मौजूदगी देश के 11 शहरों में हो जाएगी। बेंगलुरु, मुंबई, नवी मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और हैदराबाद के बाद नोएडा सातवां ऐसा शहर है जहां इसकी प्रत्यक्ष उपस्थिति है। युलु इंदौर, कोच्चि, तिरुनेलवेली और पांडिचेरी में अपने फ्रैंचाइजी मॉडल, युलु बिजनेस पार्टनर के माध्यम से भी काम करता है। युलु दिल्ली-एनसीआर में 2019 से सक्रिय है।

उत्तर प्रदेश में नोएडा के जरिये रखेंगे कदम 
युलु के ईवी-आधारित मोबिल्टी सॉल्यूशन ने नोएडा में विस्तार की योजना यहां के आर्थिक परिदृश्य और क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी सर्विस की बढ़ती मांग को देखते हुए किया है। नोएडा में कंपनी का प्रवेश उत्तर प्रदेश की ईवी मैन्यूफैक्चरिंग और मोबिल्टी पॉलिसी के अनुरूप है, जो लास्ट माइल लॉजिस्टिक को गति देने का कार्य करेगा। नोएडा में युलु का संचालन सेक्टर 63 में खुले सेंटर से किया जाएगा। भविष्य की मांग को देखते हुए इसी सेंटर का एक्सपेंशन किया जाएगा। ई-बाइक को बैटरी की आपूर्ति युमा एनर्जी द्वारा की जाएगी। नोएडा में केवल ई-कॉमर्स डिलीवरी उद्देश्यों के लिए बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। 

इन कंपनियों के साथ की है साझेदारी 
युलु ने स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसी प्रमुख डिलीवरी-आधारित कंपनियों के साथ साझेदारी की है। जिससे ऐसे लोगों को भी वाहन मिलेंगे, जिनके पास खुद के वाहन या ई-वाहन नहीं हैं। इससे कम से कम समय में सामान को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा।

अन्य खबरें