Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार की देर रात बड़ा फेरबदल किया है। सूबे में 61 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हटा दिए गए हैं। खास बात यह है कि लंबे अरसे से जिलों में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटाकर नए चेहरों को जगह दी गई है। पुराने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, मुख्यालय, डायरेक्टरेट और डाइट में भेज दिए गए हैं। दूसरी ओर इन सारे संस्थानों में काम कर रहे शिक्षा अधिकारियों, प्रवक्ताओं और विशेषज्ञों को फील्ड में उतारा गया है।
महिला शिक्षा अधिकारियों को मिला मौका
बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला अधिकारियों पर भरोसा जाहिर किया है। करीब एक दर्जन जिलों में महिलाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाकर भेजा गया है। अभी तक शिक्षा विभाग महिला अफसरों को फ़ील्ड ड्यूटी पर भेजने से परहेज बरतता रहा है। इन्हें ज्यादातर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और मुख्यालय में ही काम दिया जा रहा था। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक रूप से ट्रांसफर किए गए हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार बेसिक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करना चाहती है। लंबे अरसे से जिलों में काम कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी सरकार को अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में नए चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।
इन 33 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले
1. रिद्धी पाण्डेय बीएसए कानपुर देहात बनीं।
2. कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत बनाई गईं।
3. विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए।
4. दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनीं।
5. सचिन कुमार बीएसए जालौन बने हैं।
6. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर बने हैं।
7. सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर बने हैं।
8. नीलम यादव बीएसए झांसी बनाई गई हैं।
9. शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर
10. शैलेष कुमार बीएसए इटावा
11. अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती
12. वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर
13. ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर
14. आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं
15. हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया
16. आशीष कुमार सिंह बीएसए महराजगंज
17. संदीप कुमार बीएसए हाथरस
18. प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा
19. अतुल कुमार तिवारी बीएसए संतकबीरनगर
20. लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट
21. अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा
22. दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर
23. संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या
24. संतोष देव पांडेय बीएसए बाराबंकी
25. दीवान सिंह बीएसए मथुरा बने
26. चंद्रशेखर बीएसए संभल बनाए गए
27. विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद
28. कौश्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज
29. मनिराम सिंह बीएसए बलिया बने
30. अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत
31. गीता वर्मा बीएसए अमरोहा बनीं
32. इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने