यूपी पुलिस के लिए रिकॉर्ड कायम : नोएडा के एसएसपी रहे आईपीएस अजयपाल शर्मा ने 18 महीने में किए 75 एनकाउंटर, कांपने लगे बदमाश

Google Photo | अजयपाल शर्मा और योगी आदित्यनाथ



Uttar Pradesh/Noida News : गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी रह चुके आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए। उत्तर प्रदेश में "एनकाउंटर मैन" के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वर्ष 2011 बैच के इस अधिकारी ने जौनपुर में अपने 18 महीने के कार्यकाल में 75 एनकाउंटर किए, जिसमें तीन बेहद खूंखार बदमाशों का सफाया किया गया।

अपराधियों के बीच खौफ का माहौल
अजय पाल शर्मा का कार्यकाल जौनपुर में अत्यंत सक्रिय और विवादास्पद रहा। उनके नेतृत्व में हुए एनकाउंटरों में कई ऐसे बदमाश मारे गए, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके थे। इन अपराधियों की खतरनाक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शर्मा ने कठोर और त्वरित कार्रवाई की, जिससे अपराधियों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया।

वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अफसर
आईपीएस अजय पाल शर्मा ने वर्ष 2011 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अब तक के कार्यकाल में 300 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इनमें 25 से अधिक खूंखार बदमाश मारे गए, जिनमें से कई अपराधी विभिन्न राज्यों में आतंक फैला रहे थे। उनके आक्रामक और प्रभावी कदमों ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यूपी पुलिस में एक विशेष पहचान
अजय पाल शर्मा की आक्रामक शैली और सख्त कदमों ने अपराधियों के बीच एक डर का माहौल उत्पन्न किया है। उनके नेतृत्व में पुलिस ने न केवल अपराधियों का सफाया किया बल्कि अपराध पर भी प्रभावी ढंग से नियंत्रण रखा। उनकी कार्यशैली ने उन्हें यूपी पुलिस में एक विशेष पहचान दिलाई है और उनकी काबिलियत ने उन्हें एक सफल और प्रभावशाली अधिकारी बना दिया है।

अन्य खबरें