BIG BREAKING: सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर की मिली जिम्मेदारी, दो दर्जन आईपीएस के तबादले भी किए गए

Tricity Today | UP CM Yogi Adityanath



गुरुवार को वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद यह तय था कि देर रात तक दोनों स्थानों के लिए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश शासन ने ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही करीब 30 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले इसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी को अब एसएसपी अलीगढ़ कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

देखें किसे कहां किस पद की जिम्मेदारी मिली है - 
  1. ए सतीश गणेश को वाराणसी का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है
  2. असीम अरुण को कानपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है
  3. अमित पाठक को SSP/DIG गाजियाबाद बनाया गया
  4. पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने
  5. नवीन अरोड़ा को आईजी आगरा रेंज की मिली जिम्मेदारी
  6. रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज नियुक्त
  7. एसके भगत को आईजी वाराणसी रेंज का पदभार
  8. जे रविंद्र गौड़ मिर्जापुर के आईजी बने
  9. दीपक कुमार को डीआईजी अलीगढ़ रेंज का जिम्मेदारी मिली
  10. जोगेंद्र कुमार को डीआईजी झांसी रेंज बनाया गया
  11. शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बने
  12. किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए
  13. मुनिराज जी को एसएसपी आगरा की जिम्मेदारी मिली
  14. कलानिधि नैथानी को एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया
  15. रोहन पी कनय को एसएसपी झांसी का जिम्मा मिला
  16. दिनेश कुमार पी को एसएसपी गोरखपुर नियुक्त किया गया
  17. सचिंद्र पटेल बने एसएसपी कुशीनगर
  18. संतोष कुमार सिंह को एसपी गोंडा के पद पर तैनाती मिली
  19. शैलेश पांडेय को एसएसपी अयोध्या नियुक्त किया गया
  20. बृजेश कुमार सिंह बने एसएसपी इटावा
  21. आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बने
  22. सुजाता को एसपी बहराइच की जिम्मेदारी दी गई
  23. अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बने
  24. अनिल सिंह को भी जेसीपी वाराणसी का पदभार मिला
  25. पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा नियुक्त
  26. आकाश कुल्हरि जेसीपी कानपुर नगर
  27. मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर

अन्य खबरें