उत्तर प्रदेश :  मिर्जापुर में मुन्ना पकड़ा गया, ब्लूटूथ से छाप रहा था पेपर

Tricity Today | स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया



Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन रक्षक एवं वन जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 में पुलिस ने एक नकलची को इलेक्ट्रॉनिक बुलुटुथ डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ लिया, जहां स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने नकलची छात्र को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का आयोजन जनपद के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जहां खुद जिलाधिकारी मॉनीटिरिंग कर रहे थे। इसी बीच स्टैटिक मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में राजस्थान इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा एक छात्र अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी वाराणसी इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ के द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने युवक को कटरा कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कटरा पुलिस युवक के विरुद्ध कार्यवाई में जुट गई। 

17 केंद्रों पर आयोजित किया गया था परीक्षा : एडीएम
एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का जिले के 17 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 7200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3532 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 3692 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में हमारे द्वारा खुद विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी बीच स्टैटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच के दौरान राजस्थान इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्र अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी वाराणसी को इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ के द्वारा नक़ल करते गए पकड़ा गया। छात्र को पकड़कर कटरा कोतवाली को सुपुर्द किया गया है। कटरा कोतवाली वैधानिक कार्यवाई कर रही है।

अन्य खबरें